इस त्योहारी सीज़न में Asus ने की अपने इस गेमिंग फोन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती
10/30/2020 12:08:51 PM

गैजेट डैस्क: इस त्योहारी सीज़न में अगर आप एक गेमिंग फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Asus ने अपने लोकप्रिय गेमिंग फोन ROG Phone 3 की कीमत में 3000 रुपये की कटौती कर दी है, यानी अब आप इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट को 49,999 रुपये की बजाय 46,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा इसके 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को अब 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है जहां आपको एक्सिस बैंक के कार्ड के जरिए इस फोन को खरीदने पर 10 फीसदी की छूट भी मिल रही है। इस फोन को ब्लैक कलर में ही खरीदा जा सकता है।
खास फीचर
इंटेंस गेमिंग के दौरान बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए आसुस रोग फोन 3 पर मोबाइल डेटा और वाईफाई की स्पीड को कंबाइन किया जा सकता है जिससे यूजर को ज्यादा स्मूथ गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। आसुस रोग फोन 3 को 6X लार्ज हीट सिंक के साथ लॉन्च किया गया है। गेमिंग के दौरान फोन ओवरहीट ना हो इसलिए यह फोन खास GameCool 3 कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।
Asus ROG Phone 3 की स्पैसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले |
6.59 इंच की 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED |
प्रोसैसर |
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ |
रैम |
8 जीबी/12 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
128 जीबी/256 जीबी |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 |
ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप |
64MP (SONY IMX686 सेंसर) + 13MP (अल्ट्रा वाइड) + 5MP मैक्रो लैंस |
फ्रंट कैमरा |
24MP |
बैटरी |
6,000 एमएएच |
अनोखा फीचर |
30W फास्ट चार्जिंग की ऑप्शन |