विंडोज 10 पर अधारित असूस ने लांच किया नया NovaGo 2-in-1 लैपटॉप
12/7/2017 9:41:21 AM
जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने अपना एक नया विंडोज अधारित NovaGo 2-in-1 लैपटॉप लांच कर दिया है। इस नए लैपटॉप की कीमत 599 डॉलर रखी गई है और इसे इटली, जर्मनी, चीन, ताइवान मे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह लैपटॉप विंडोज 10 पर अधारित है और इस में अासूस पैन स्पोर्ट भी दिया गया है, जिस में 1024 लैवल - प्रैशर सैंसेटिव टिप दी गई है, जिस के साथ यूजर्स लिखना और ड्राईग करना अादि काम कर सकते है।
Asus NovaGo 2-in-1 के स्पेसिफिकेशंसः
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 13.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह पहला एेसा लैपटॉप है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 मोबाइल P3 प्लेटफार्म पर अधारित है और इस में क्वालकॉम Kryo 280 CPU, क्वालकॉम एड्रिनो 540GPU और क्वालकॉम हैक्सागान 682 DSP अादि है। इस लैपटॉप में 8GB रैम और 256GB USB 2.0 स्टोरेज दी गई है।
कनैक्टिविटी के लिए इसमें USB 3.1 Gen 1 Type-A ports, eSIM, Nano SIM, 4G LTE, और HDMI जैसे फीचर्स शामिल किए गए है। असूस का कहना है कि NovaGo 2-in-1 लैपटॉप 22घंटे की बैटरी बैकअप के साथ अाता है, जो कि बाकी लैपटॉप के मुकाबले 2 गुणा ज्यादा चलता है।

