Piaggio ऑटो एक्सपो 2018 में लांच कर सकती है Aprilia SR 125

1/28/2018 3:25:31 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी पिआजिओ अप्रिलिया SR 125 को जल्द ही लांच करने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2018 में लांच कर सकती है। वहीं स्कूटर के नाम के हिसाब से इसमें 125सीसी का इंजन लगाया जाएगा। माना जा रहा है कि भारत में लांच होने के बाद इसका मुकाबला सुज़ुकी ऐक्सेस 125, होंडा एक्टिवा 125 और होंडा ग्राज़िया से होगा।

PunjabKesari
फीचर्स

उम्मीद की जा रही है कि पिआजिओ इंडिया इस स्कूटर में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाएगी। यह इंजन 10 bhp की पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इस स्कूटर के अगले व्हील में डिस्क ब्रेक और पिछले में ड्रम ब्रेक दिया है।

 

वहीं इसके साथ ही बिना डिस्क ब्रेक वाले मॉडल को भी पेश किया जा सकता है। बता दें कि इस स्कूटर की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static