कुछ ही देर में शुरू होगा एप्पल का कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट, इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च होने की उम्मीद

9/14/2021 9:45:44 PM

गैजेट डेस्क: कुछ ही देर में एप्पल का कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट शुरू होने वाला है जिसमें कंपनी अपनी नई iPhone 13 सीरीज को लॉन्च करेगी। नए आईफोन्स को शानदार डिजाइन, इम्प्रूव्ड कैमरा और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के साथ लाया जाएगा। यह इवेंट भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इसे एप्पल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस इवेंट में एप्पल आईफोन 13 सीरीज के साथ एप्पल वॉच सीरीज 7 और एयरपॉड्स 3 को भी लॉन्च करेगी। अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो पंजाब केसरी के ऑफिशियल फेसबुक पेज के जरिए या आधिकारिक वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं।

एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कु के मुताबिक, आईफोन 13 सीरीज के तहत कंपनी आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स लॉन्च कर सकती है। इन्हें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेड के साथ लाया जाएगा। खास बात यह है कि आईफोन 13 सीरीज का टॉप ऑफ द लाइन मॉडल  1TB स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है। नई आईफोन 13 सीरीज में पहले के मुकाबले छोटी नॉच डिस्प्ले दी जाएगी व इसमें लाइट ऑब्जर्व करने के लिए बड़ा कैमरा सेंसर मिल सकता है जोकि बेहतरीन पिक्चर क्लैरिटी देगा। प्रो मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जा सकती है मगर लो पावर मोड में 60Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली डिस्प्ले मिलेगी, ऐसी खबर है।

लीक्स के अनुसार iPhone 13 एक पोर्ट्रेट सिनेमैटिक वीडियो फीचर के साथ आ सकता है जो एक इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) सिस्टम के साथ काम करता है जिसे "Warp" कहा जाता है। इससे वीडियो रिकॉर्डिंग के समय बैकग्राउंड ब्लर की जा सकता है। इसके मेन फीचर्स में से एक सैटेलाइट फीचर भी होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि Face ID तकनीक पर भी काम किया गया है। Face ID कथित तौर पर मास्क के साथ और धुंधले चश्मे के साथ भी अब काम करेगी।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इनमें 18-20% बड़ी बैटरी मिल सकती है। आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी को ब्लैक, ब्लू, पिंक, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है।


इतनी हो सकती है iPhone 13 सीरीज शुरुआती कीमत

आईफोन 13 

79,900 रुपए

आईफोन 13 मिनी

69,900 रुपए

आईफोन 13 प्रो

1,19,900 रुपए

आईफोन 13 प्रो मैक्स

1, 29,900 रुपए

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static