Apple WWDC23 : Apple Car Play में मिलेगा SharePlay, iPadOS 17 नए फीचर्स के साथ होंगे अपग्रेड

6/6/2023 6:54:17 AM

गैजेट डेस्कः अगर आप कार में Apple Car Play यूज करते हैं तो अब आपके साथ बैठा शख्स अपने आईफोन से SharePlay के जरिए आपकी कार के म्यूजिक सिस्टम से गाना बजा पाएगा। अब तक सिर्फ जो फोन कार के साथ कनेक्ट होता है उससे ही गाने बजते हैं। लेकिन SharePlay के जरिए कोई दूसरा शख्स भी अगर चाहे तो गाना बजा सकता है। ये काफी प्रैक्टिकल और यूजफुल फीचर साबित होगा, खास तौर पर उनके लिए जो लगातार Apple Car play यूज करते हैं। 
PunjabKesari
इसके साथ ही iOS 17 और iPadOS 17 नए फीचर्स के साथ अपग्रेड होंगे। Journal एक बिल्कुल नया ऐप है, जो इस साल के अंत में आ रहा है। आपकी उपयोग की आदतों के आधार पर सुझाव देने के लिए जर्नल ऑन-स्क्रीन डिवाइस लर्निंग का उपयोग करता है। आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आप डिवाइस को कौन से सुझाव दिखाना चाहते हैं। इसके साथ ही एप्पल नेAirPods Pro ईयरबड्स में एक नया एडेप्टिव ऑडियो फीचर जोड़ा है। यह ट्रांसपैरेंसी मोड्स के साथ नॉइज कैंसिलेशन को जोड़ती है। 

iPadOS 17 के फीचर्स:

  • फ्लेक्सिबल लेआउट
  • ऑफलाइन मैप
  • मैसेज में लाइव स्टिकर
  • प्रेडिक्टिव टेक्स्ट
  • आउट ऑफ रेंज होने पर भी एअरड्रॉप
  • एअई से लैस पीडीएफ
  • एक्सटर्नल कैमरा 


 

इसके साथ ही watchOS 10 में नए फीचर्स अपग्रेड किए हैं

watchOS 10 के फीचर्स:

  • नेविगेट करने के नए तरीके
  • टोपोग्राफिक मैप
  • नेमड्रॉप
  • पैलेट और स्नूपी फेस
  • फिटनेस के नए फीचर
  • मेंटल हेल्थ को भी करेगा ट्रैक
  • डेलाइट मोड
  • ग्रुप फेसटाइम ऑडियो
  • स्मार्ट स्टैक
  • डायनैमिक 3डी इलीवेशन डायल
  • ऐप के लिए पूरी तरह से नया डिजाइन 


 

macOS 14 के फीचर्स: 

  • नए स्क्रीन सेवर
  • कैमरा रिएक्शन
  • स्क्रन शेयरिंग पिकर
  • डॉक में वेब ऐप्स
  • डेस्कटॉप पर रख सकेंगे विजेट
  • ब्राउजर सफारी में बना पाएंगे प्रोफाइल
  • मैसेजेज के लिए लाइव स्टिकर
  • गेम मेड
  • ग्रुप वीडियो कॉल के लिए ओवरले की सुविधा


    PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

static