एप्पल की वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस: LIVE

6/8/2021 12:00:12 AM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने अपनी वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस को शुरू कर दिया है। यह कॉन्फ्रेंस 7 जून से शुरू होकर 11 जून तक चलने वाली है। पिछले साल की तरह ही इस साल भी यह इवेंट वर्चुअल आयोजित हो रहा है। एप्पल का यह इवेंट पांच दिनों तक चलेगा तो ऐसे में इसमें मैकबुक प्रो को भी पेश किया जा सकता है।

WWDC 2021: लाइव अपडेट्स

  • WWDC 2021 इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट को कंपनी के CEO टिम कुक ने स्टेज पर आकर शुरू किया है।
  • टिम कुक ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में हमने कई शानदार इनोवेशन पर काम किया है, जिससे लोग टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपस में जुड़े रहे हैं।
  • Apple के WWDC 2021 इवेंट में फेस टाइम की सपोर्ट के साथ iOS 15 पेश किया है। 
  • अब फेसटाइम कॉल में Spatial Audio की सपोर्ट को शामिल किया गया है जिससे कॉल के दौरान यूजर को काफी नेचुरल और स्मूथ एक्सपीरिएंस मिलेगा।
  • फेस टाइस कॉल अब एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होगा। मतलब आपकी कॉलिंग सिक्योर रहेगी।
  • iOS 15 में वीडियो कॉलिंग के लिए ग्रिड व्यू की सपोर्ट दी गई है। साथ ही इसमें पोर्टेट मोड मिलता है, जिससे वीडियो कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंट को ब्लर किया जा सकता है।
  • नए iOS 15 में Share Play फीचर को शामिल किया गया है जिससे आप अपनी स्क्रीन को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। SharePlay फीचर आपको आपके दोस्त के FaceTime वीडियो देखने और म्यूजिक सुनने की सुविधा देगा।
  • SharePlay का इस्तेमाल आप एप्पल की कई सारी डिवाइस पर कर सकते हैं। इसके अलावा SharePlay, Apple TV+ और Apple Music को भी सपोर्ट करेगा।
  • iOS 15 में नई Notification Summary ऑप्शन दी गई है। नए iOS में अब नोटिफिकेशन को म्यूट किया जा सकेगा। यूजर को नोटिफिकेशन में डू नॉट डिस्टर्ब, पर्सनल लाइफ, ऑफिस वर्क और स्लीप जैसी चार ऑप्शन मिलेंगी।

PunjabKesari

  • iOS 15 में किसी कंटेंट को फोटो से क्लिक करके टेक्स्ट में कन्वर्ट किया जा सकेगा और साथ ही इसे आप कॉपी और पेस्ट भी कर सकेंगे। 
  • इसमें यूजर्स को फोटो मेमोरी नाम का नया फीचर मिलेगा जिसके जरिए यूजर्स फोटो को मर्ज कर पाएंगे और उसमें म्यूजिक भी जोड़ सकेंगे।
  • iOS 15 में मौसम की जानकारी के लिए बेहतरीन एनिमेटेड ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अब हाई रेजोल्यूशन मैप शो होता है। 
  • ऑटो ट्रांसलेट की ऑप्शन अब iOS 15 में मिलेगी। यूजर्स सिंपल टैक्स्ट को सेलेक्ट कर उसे ऑटो ट्रांसलेट कर पाएंगे। टेक्स्ट बुक को भी ऑटो ट्रांसलेट किया जा सकेगा।

US, UK, Ieland, Canda जैसे देशों को नए Apple Map की सपोर्ट मिलेगी

  • नए मैप में रास्तों की डिटेल जानकारी मिलेगी।
  • इसमें फुटपाथ, अंडरवे और ओवरब्रिज की सही जानकारी शो होगी।

Apple Wallet को किया गया और भी बेहतर

  • अब एप्पल वॉलेट की मदद से होटल के रुम को जल्द अनलॉक किया जा सकेगा।
  •  Apple Wallet की ID इन्फॉर्मेंश एंक्रिप्टेड होगी। ऐसे में सिक्योरिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गगन गुप्ता ने पेश किया AirPadOS

  • नए AirPadOS को आसानी से फोन की मदद से ढूढ़ा जा सकेगा।
  • इसमें Spatial Audio की भी सपोर्ट दी गई है और कंपनी ने दावा किया है कि इसमें थियेटर जैसी साउंड मिलेगी। 

हाई एंड मल्टी टास्टिंग को सपोर्ट करेगा ipad OS

  • iPad OS अब हाई एंड मल्टी टास्टिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें मेल एक्सेस करते हुए ब्राउजिंग भी अब की जा सकेगी। iPad OS में पेंसिल की मदद से quick note तैयार कर सकेंगे। 

mail privacy protection फीचर

  • मेल में अब मेल प्राइवेसी प्रोटेक्शन की सपोर्ट दी गई है। इसमें मेल की लोकेशन और आईपी एड्रेस को हाइड किया जा सकेगा जिन्हें की आम तौर पर थर्ड पार्टी ऐप एक्सेस करती हैं।

Siri के हैं 600 मिलियन एक्टिव यूजर्स

  • इस बार सिरी में ऑडियो रिक्गनिजशन की सपोर्ट को शामिल किया गया है। इससे कोई दूसरा आपकी डिवाइस में Siri का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

पेड सब्सक्रिप्शन बेस्ड iCloud+ सर्विस की गई शुरू

  • अब एप्पल अपनी iCloud+ सर्विस के जरिए भी पैसे कमाना जा रहा है क्योंकि कंपनी ने पेड सब्सक्रिप्शन बेस्ड iCloud+ सर्विस पेश की है।
  • इसमें पासवर्ड की मदद से सर्च हिस्ट्री समेत बहुत सी जानकारी को प्रोटेक्ट किया जा सकेगा।
  • इसमें Hide my Email की ऑप्शन भी मिलेगी।

WatchOS को किया गया पेश

  • नए WatchOS में ब्रीथ फीचर दिया गया है, जिससे लोगों को मेडिटेशन करने के साथ स्ट्रेस दूर करने में काफी मदद मिलने वाली है। 
  • Apple WatchOS में अब आप अपनी पोर्ट्रेट फोटो को वॉच फेस के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • वॉच से ही फोटो को मेल किया जा सकेगा। इसके अलावा अब टाइपिंग और इमोजी के इस्तेमाल की भी ऑप्शन मिलेगी।

Apple ने स्मार्ट होम का कॉन्सेप्ट किया पेश  

  • WWDC 2021 इवेंट में एप्पल ने नेक्टेड डिवाइस का शोकेस किया गया। इनकी मदद से स्मार्टफोन से घर के फ्रंट लॉक को ओपन किया जा सकेगा, वहीं Siri की मदद से एसी और स्मार्ट टीवी को चलाया जा सकेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static