Apple एक बार फिर शुरू करेगा iPhone SE की सेल
1/20/2019 3:27:04 PM

गैजेट डेस्कः आईफोन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर Apple ने आईफोन XS और XR की रिलीज के बाद अपने मॉडल X और SE की सेल ऑफिशियली बंद कर दी थी। लेकिन एप्पल स्टॉक क्लियरेंस के तहत आईफोन SE की सेल फिर से करने जा रहा है। बता दें कि नए मॉडल्स की लांचिंग के बावजूद एप्पल के आईफोन के पुराने मॉडल्स का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है।
वर्ष 2016 में लांच किया गया आईफोन SE 32 जीबी और 128 जीबी के हैं, जिसकी प्राइस 100 डॉलर (करीब 7200 रुपए) और 150 डॉलर करीब (10,688 रुपए) है। ये फोन ग्रे, रोज गोल्ड, गोल्ड और सिल्वर कलर में एवेलेबल हैं। इसके साथ एक हेडफोन जैक भी है।जाहिर है, इतनी कम कीमत में आईफोन मिलना एक ऐसा मौका है, जिसे कई लोग छोड़ना नहीं चाहेंगे।