जल्द एप्पल इस विंडो एप्प को करने जा रहा है बंद

5/6/2018 6:55:06 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल डिजिटल पत्रिका सेवा देने वाले विंडो एप्प 'टेक्स्चर' को खत्म करने वाली है। कंपनी ने बताया कि, "दुनिया की सबसे अच्छी पत्रिकाएं टेक्स्चर पर उपलब्ध हैं और एप्प को सुचारू रूप से चलाने के लिए इसके पुराने संस्करण को हटाना पड़ता है। 30 जून, 2018 के बाद विंडो एप टेक्स्चर उपलब्ध नहीं होगा।" एप्पल ने इस एप्प को मार्च महीने में खरीदा था। वहीं डिजिटल पत्रिकाओं के वे एप्प जो एंड्रॉयड, अमेजन फायर और आईओएस पर हैं वे चलती रहेंगी। 

 

इसके अलावा कंपनी ने कहा 30 जून तक जिन लोगों का सब्सक्रिप्सन खत्म नहीं हुआ होगा, वे आईओएस या एंड्रॉयड पर और फायर एचडी टैबलेट पर ये सेवा जारी कर सकते हैं। वहीं कंपनी ने यूजर्स को एप्प की सेवा समाप्ति की सूचना इस सप्ताह ईमेल या एप्प द्वारा दे दी है।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि टेक्स्चर के वेब पर उपलब्ध नहीं होने पर विंडो ओएस यूजर्स सेवा जारी रखने के लिए एंड्रॉयड या आईओएस सेवा को अपना सकते हैं। अब यह देखना होगा कि एप्पल द्वारा किए गए इस बदलाव के बाद उसे यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static