फिंगरप्रिंट से अनलॉक होगी अपकमिंग Apple Watch, शामिल होंगे कई नए कमाल के फीचर्स

3/29/2020 3:17:37 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल की वियरेबल वॉच को पूरी दुनिया में अपने हार्ट रेट सैंसर की वजह से लोकप्रियता हासिल है। इस वॉच के होने से प्रीमियम वियरेबल सैगमेंट में एप्पल का कबजा बरकरार है। ऐसे में कम्पनी अपनी एप्पल वॉच को और बेहतर बनाते हुए इसमें ढेरों नए फीचर्स शामिल करने जा रही है। इस साल एप्पल जो अपनी नई वॉच लॉन्च करेगी उसमें टच-आईडी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा स्लीप ट्रैकिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनीटरिंग जैसे कई नए आधुनिक फीचर्स भी उपयोग करने को मिल सकते हैं।

  • एप्पल का स्लीप ट्रैकिंग फीचर मॉनीटर करेगा कि यूजर ने कितने घंटे की अच्छे से हेल्दी नींद ली है। सामने आए बाकी डीटेल्स की बात करें तो एप्पल वॉच का डिजाइन और शेप पहले जैसा ही होगी, लेकिन सॉफ्टवेयर के मामले में एपल वॉच पहले से बेहतर होने वाली है और कई अपग्रेड्स के साथ आएगी। एप्पल इस नई वॉच सीरीज में watchOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम दे सकती है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static