एप्पल ने अपडेट की एप्प स्टोर की पॉलिसी, अब एप्स के लिए ब्लाक नहीं होंगे बग फिक्स अपडेट्स

9/1/2020 3:00:02 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी ने एप्प स्टोर की पॉलिसी को अपडेट कर दिया है। अब तक अगर कोई एप्लिकेशन एप्प स्टोर पर मौजूद थी और वह एप्पल स्टोर की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करती थी तो एप्पल उसके डेवलपर को इन गाइडलाइन्स को फिक्स किए बिना एप्प अपडेट नहीं करने देती थी, यानी उसके अपडेट को ब्लॉक कर दिया जाता था। लेकिन अब कंपनी ने अपनी इस पॉलिसी में बदलाव कर लिया है। आने वाले समय में अगर कोई एप्लिकेशन एप्प स्टोर पर पहले से मौजूद है और उसका डेवलपर बग फिक्स अपडेट देता है तो उसे बिना किसी भी तरह का डिले किए यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा। इस बात की जानकारी सबसे पहले MSPowerUser द्वारा दी गई है।

इस जानकारी को एप्पल की डेवलपर साइट पर भी पोस्ट किया गया है। इसमें एप्पल ने कहा है कि कंपनी अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देना चाहती है और इसी लिए उन्हें एप्स को डाउनलोड करने के लिए एक सेफ प्लेस भी देती है, जहां पर सिक्योर ,रिलायबल, हाई क्वालिटी और यूजर की प्राइवेसी का ध्यान रखने वाली एप्स उपलब्ध की जाती हैं। इसके अलावा कंपनी ने एप्प रिव्यू प्रोसेस को भी अब अपडेट कर लिया है, जिसके बारे में सबसे पहल जानकारी कंपनी ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में दी थी। एप्पल ने डेवलपर्स को कहा है कि एप्प सबमिशन को लेकर कंपनी की गाइडलाइन्स का उल्लंघन उन्हें कभी नहीं करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static