13 इंच MacBook Pro में अब मिलेगी एप्पल की नई M1 चिप, 20 घंटे के बैटरी बैकअप का है दावा

11/11/2020 1:46:38 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने 'वन मोर थिंग' इवेंट में M1 चिप के साथ 13 इंच MacBook Pro के अपडेटेड वर्जन को पेश कर दिया है। कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि यह किसी भी बैस्ट सैलिंग विंडेज़ लैपटॉप से 3 गुना फास्टर है। इसकी कीमत कंपनी ने $1,299 रखी है, हालांकि भारत में इसे 17 नवंबर से 1,22,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

बैटरी बैकअप को लेकर एप्पल ने किया दावा

कंपनी का दावा है कि इसमें लगी बैटरी 18 घंटे वायरलैस वेब ब्राउज़िंग करने में मदद करेगी, वहीं इससे 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलेगा।

बेहतर एफिशिएंसी

MacBook Pro में कोई फैन नहीं दिया गया है और इसे हायर पीक लैवल्स पर लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपको बता दें कि इससे पहले एप्पल 15 इंच मैकबुक प्रो को लांग रनिंग पावरबुक लाइनअप में लेकर आ रही थी, लेकिन आज कंपनी ने 13 इंच मैकबुक प्रो को भी इसी लाइनअप में शामिल कर दिया है।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static