बड़ी स्क्रीन्स, LiDAR सैंसर और 5G कनैक्टिविटी के साथ Apple लाई iPhone 12 Pro और 12 Pro Max

10/14/2020 5:01:42 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने Hi, Speed इवेंट के दौरान अपने प्रीमियम फोन्स iPhone 12 Pro और 12 Pro Max को भी लॉन्च किया है। इनमें सबसे ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जिसके कारण इनकी कीमत भी कंपनी ने ज्यादा ही रखी है।

इन दोनों ही फोन्स को फ्लैट-एज्ड डिजाइन के साथ कंपनी लेकर आई है जैसा कि आपको iPad Pros में देखने को मिलता है। iPhone 12 Pro को 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ लाया गया है वहीं iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है यानी यह अब तक का सबसे बड़ी डिस्प्ले के साथ आने वाला आईफोन मॉडल है।

खासियतों की बात करें तो इन्हें स्टेनलैस स्टील केस डिजाइन के साथ लाया गया है यानी आप इन्हें आईफोन 12 के शाइनियर वर्जन भी कह सकते हैं। इनमें LiDAR सैंसर्स भी दिया गया है, जोकि एक डैप्थ मैपिंक टेक्नोलॉजी पर काम करता है और लो लाइट में बैटर ऑटोफोकस देता है।  

बेहतर कैमरा

iPhone 12 Pro और 12 Pro Max में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और एक टैलिफोटो लैंस दिया गया है।  

PunjabKesari

नया इंप्रूव्ड ग्लास

इन्हें कंपनी बहुत ही इंप्रूव्ड ग्लास के साथ लेकर आई है जिसे कि “ceramic shield” बताया गया है। इसे तैयार करने के लिए एप्पल ने Corning कंपनी के साथ पार्टनरशिप की थी।

5G कनैक्टिविटी की सपोर्ट

खास बात यह है कि iPhone 12 Pro और 12 Pro Max 5G कनैक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। अमेरिका में 5G नेटवर्क देने के लिए एप्पल ने वेरिज़ोन के साथ साझेदारी की है।

A14 बायोनिक चिप

iPhone 12 Pro और 12 Pro Max को एप्पल A14 बायोनिक चिप के साथ लेकर आई है जिसे कि 6 CPU कोर्स से बनाया गया है जिनमें से दो हाई परफोर्मेंस और चार लो पावर बैटरी एफिशिएंसी के लिए हैं। इसमें चार GPU कोर्स भी दी गई हैं। कंपनी का दावा है कि A14 प्रोसैसर पुराने A13 प्रोसैसर से 30 प्रतिशत फास्टैस्ट है।

कीमत

iPhone 12 Pro के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $999 और iPhone 12 Pro Max की कीमत $1,099 से शुरू होती है। भारत में iPhone 12 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये और iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,29,900 रुपये रखी गई है। इन्हें इस शुक्रवार 16 अक्टूबर को प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध किया जाएगा और 23 अक्टूबर से इनकी शिपमेंट होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static