एप्पल ने अपनी टीवी एप्प में शुरु की लाइव न्यूज की सर्विस

2/11/2018 4:15:40 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल से संबंधित एक नई जानकारी सामने अा रही है, जिसमें बताया गया है कि यूजर्स अब आईफोन, आईपैड और एप्पल टीवी के टीवी एप्प में लाइव न्यूज देख सकते हैं। यानी एप्पल का टीवी एप्प अब लाइव न्यूज को सपोर्ट करने लगी है। हालांकि लाइव न्यूज की नई सूची उतनी विस्तृत नहीं है, जितना कंपनी का ‘स्पोर्ट्स’ इंटरफेस हैं, क्योंकि अभी यह शुरुआती दौर में है।

 

वहीं आईओएस और टीवी ओएस 11.2.5 पर उपलब्ध 'वाच नाउ' में उपलब्ध न्यूज चैनल में सीएनएन, सीबीएस, फॉक्स न्यूज, ब्लूमबर्ग, सीएनबीसी शामिल हैं। इससे पहले सितंबर में एप्पल ने एप्पल टीवी पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम 4के वीडियो को लाने की घोषणा की थी।

 

बता दें कि एप्पल टीवी 4k के 32 जीबी वाले संस्करण की कीमत 15,900 रुपए तथा 64 जीबी वाले संस्करण की कीमत 17,900 रुपए है, जबकि एप्पल टीवी की चौथी पीढ़ी के 32 जीबी वाले वर्जन की कीमत 12,900 रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static