Apple लाई iPhones के लिए नई MagSafe एक्सैसरीज़

10/14/2020 1:09:30 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने Hi, Speed इवेंट के दौरान अपनी iPhone 12 सीरीज़ के अलावा कुछ एक्सैसरीज़ भी पेश की हैं। कंपनी नया वारयरलैस चार्जर लेकर आई है जोकि 15W पावर पर काम करता है और यह iPhone और Apple watch को एक साथ चार्ज कर सकता है।

PunjabKesari

एप्पल ने MagSafe ब्रांड के तहत कुछ एक्सैसरीज़ भी पेश की हैं जिनमें मैग्नैटिक वॉलेट भी मौजूद है जो iPhone की बैक से चिपकाया जा सकता है। इसके अलावा एक नया लैदर कवर भी कंपनी लाई है जो फोन को क्लॉक मोड में स्विच कर देता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static