iPhone XI की तस्वीर लीक, ट्रिपल रियर कैमरे की तरफ इशारा

1/7/2019 5:30:28 PM

गैजेट डेस्क- हमेशा से ही अपकमिंग आईफोन चर्चा का विषय बने रहते हैं, जिसमें लांचिंग से पहले कई तरह के लीक्स सामने आते रहते हैं। इस साल भी अमरीकी कंपनी एप्पल अपने नए आईफोन लांच करेगी, वहीं लांच से पहले iPhone XI की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में आईफोन के बैक में तीन रियर कैमरे देखे जा सकते हैं, हालांकि तीन कैमरों का सेटअप दूसरे ट्रिपल रियर कैमरा स्मार्टफोन से काफी अलग लग रहा है। वहीं रियर पैनल iPhone X जैसा ही लग रहा है। 

PunjabKesariरिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल लॉन्ग डिस्टेंस टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) टेक्नॉलजी पर काम कर रही है, जिसके तहत iPhone किसी भी पांच मीटर दूर तक के ऑब्जेक्ट की 3D मैपिंग कर पाएगा। हालांकि रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि iPhone XI अभी इंजीनियरिंग वैलिडेशन टेस्ट स्टेज में है, यानी  इसका डिजाइन अब तक फाइनल नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इस लीक को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, ऐसे में इस नए आईफोन की पूर्ण रुप से जानकारी तो लांचिंग के बाद ही सामने आएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static