Apple ने सेल्फ ड्राइविंग डिविजन से 200 कर्मचारियों को हटाया

1/24/2019 6:18:36 PM

गैजेट डेस्कः एप्पल की सीक्रेट सेल्फ ड्राइविंग कार डिविजन में बड़ा बदलाव हो रहा है। प्रोजक्ट टाइटन कोडनेम वाले इस खास विंग को नया लीडरशिप रिस्ट्रक्चर कर रहा है। लेकिन इस बदलाव के दौरान प्रोजेक्ट से जुड़े 200 कर्मचारियों की इस हफ्ते हटा दिया गया है। एप्पल के एक स्पोक्सपर्सन ने इसे कन्फर्म करते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ कर्मचारियों का पहले ही दूसरे डिविजनों में तबादला कर दिया गया था। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अगस्त में एप्पल ने टेस्ला के सीनियर इंजीनियरिंग वाइस प्रेसिडेंट डग फील्ड (Doug Field) को हायर किया था और उन्हें प्रोजेक्ट टाइटन का हेड बनाया था। उसी समय इसके संकेत मिले थे कि टेक जॉयंट एप्पल ने नए लीडरशिप के तहत बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है। 

PunjabKesari

टाइटन प्रोजेक्ट के तहत पहले एप्पल का व्हीकल बनाने की योजना थी, लेकिन 2016 में ही इसमें बदलाव कर दिया गया और सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने की योजना सामने आई। बहरहाल, एप्पल इस प्रोजेक्ट को लेकर आगे क्या करने जा रही है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static