एप्पल ने लांच की Watch Nike+ सीरीज 4, जानें खासियत

10/7/2018 5:13:31 PM

गैजेट डेस्क- अमरीकी दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने ऑस्ट्रेलिया, अमरीका और एशिया के कई हिस्सों और अन्य देशों में अपनी ‘Watch Nike+ सीरीज 4’ लांच की है। इस वॉच के स्पोर्ट वेरिएंट में बड़ी स्क्रीन, पतली बॉडी, ईसीजी रीडर जैसे फीचर शामिल हैं। अमरीका में इसकी कीमत 399 और 499 डॉलर के बीच है, हालांकि अभी यह केवल चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपल्बध है। मैकरयूमर की रिपोर्ट के मुताबिक, “घड़ियों के शुरुआती ऑर्डर्स को पहले ही ग्राहकों तक पहुंचा दिया गया है। यह सीमित संख्या में स्टोरों पर उपलब्ध हैं।” PunjabKesari40 एमएम और 44 एमएम आकार

बताया जा रहा है यह नई वॉच स्पोर्टस 40 एमएम और 44 एमएम आकार में बैंड वेरिएंट के साथ चार विकल्पों में मौजूद है। इसमें सेल्यूलर और वाई-फाई प्लस जीपीएस मॉडल का विकल्प भी है। 

PunjabKesariभारत में उपलब्धता

अापको बता दें कि इस नई वॉच की भारत में उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static