एपल ने दो वेरियंट में लॉन्च किया नया iPad Pro, 10 घंटे का है बैटरी बैकअप
3/18/2020 7:25:05 PM
गैजेट डेस्कः टेक्नोलॉजी दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपने आईपैड प्रो का विस्तार करते हुए नया आईपैड प्रो पेश किया है। आईपैड प्रो के साथ नया मैजिक कीबोर्ड भी मिलेगा, जिसमें बैकलाइट और ट्रैकपैड भी दिया गया है। एप्पल का कहना है कि नया आईपैड प्रो अब तक का सबसे एडवांस आईपैड है। नए आईपैड प्रो में A12Z बायोनिक चिप दिया गया है।
नए आईपैड प्रो में एप्पल ने कुछ फीचर्स को भी अपडेट किया है। इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जिसमें स्टूडियो क्वालिटी माइक सपोर्ट है। आईपैड में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 10 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल Dual कैमरा सेटअप मिलेगा, जिससे आप 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसके अलावा आईपैड में LiDAR स्कैनर है जो कि डिवाइस से 5 मीटर की दूरी में मौजूद किसी भी जीच को माप सकता है।
एप्पल के नए आईपैड प्रो में iPadOS 13.4 का सपोर्ट दिया गया है। नया आईपैड दो डिस्प्ले साइज 11 और 12.9 इंच शामिल हैं। इसके अलावा मैक ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कैपैड के साथ मिलने वाले ट्रैकपेड के जरिए नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। ट्रैकपैड में मल्टीटच का भी सपोर्ट है। मैजिक कीबोर्ड की बिक्री मई से शुरू होगी।
आईपैड में 4k वीडियो एडिटिंग के अलावा A12Z के साथ ऑक्टाकोर जीपीयू मिलेगा। नए आईपैड प्रो को लेकर कंपनी ने 10 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा किया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 2 और गीगाबाइट क्लास एलटीई है जो कि मौजूदा एलटीई बैंड्स के मुकाबले 60 फीसदी फास्ट है। 11 इंच और 12.9 इंच दोनों आईपैड प्रो सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरियंट में मिलेंगे। वहीं नए आईपैड में 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
कीमत और उपलब्धता
11 इंच वाले iPad Pro के वाई-फाई वेरियंट की शुरुआती कीमत 71,900 रुपए और वाई-फाई के साथ सेलुलर मॉडल की शुरुआती कीमत 85,900 रुपए है। शुरुआती कीमत का मतलब 128 जीबी स्टोरेज से है। 11 इंच वाले आईपैड प्रो के वाई-फाई मॉडल की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये और वाई-फाई के साथ सेलुलर मॉडल की कीमत 1,03,900 रुपये है।
वहीं सभी मॉडल में iPadOS 13.4 का अपडेट 24 मार्च से मिलेगा। 11 इंच वाले आईपैड के लिए मैजिक कीबोर्ड की कीमत 27,900 रुपये और 12.9 इंच वाले मैजिक कीबोर्ड की कीमत 31,900 रुपये है। नए आईपैड में पेंसिल का भी सपोर्ट है जिसे आप 10,900 रुपये में खरीद सकते हैं।