एप्पल फ्री में रिपेयर करेगी मैकबुक और मैकबुक प्रो का खराब कीबोर्ड

6/23/2018 2:27:58 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल के मैकबुक हमेशा से ही अपने कीबोर्ड के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं। वहीं कंपनी ने 2016 में मैकबुक के कीबोर्ड को पारंपरिक chiclet डिजाइन से बदलकर नए बटरफ्लाई डिजाइन में पेश किया था। हालांकि कई यूजर्स ने इस नए डिजाइन वाले कीबोर्ड के ठीक से काम ना करने की शिकायतें भी की थी और इसमें एक मुकद्दमा भी शामिल है। वहीं अब लगभग 2 वर्षो एप्पल ने अाखिकार इस समस्या को दूर करने के लिए फ्री कीबोर्ड रिपेयर प्रोग्राम को शुरू करने की घोषणा कर दी है। जिसमें कंपनी खराब कीबोर्ड को फ्री में ठीक करेगी और इससे पहले यूजर्स द्वारा दिए गए रिपेयर के पैसो को रिफन्ड करेगी। 

 

PunjabKesari
 

एेसे मिलेगा लाभ

एप्पल की इस घोषणा के बाद आपको कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर या एप्पल के रिटेल स्टोर को मेल भेजनी होगी। इसके बाद कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि कीबोर्ड में क्या खराबी है। वहीं कीबोर्ड में खराबी मिलने पर कंपनी खराब बटन या फिर पूरे कीबोर्ड को ही बदल देगी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कीबोर्ड की इस समस्या को दूर करने में कितना समय लगेगा।

 

PunjabKesari

 

इन मॉडल्स की होगी फ्री रिपेयर

1. MacBook (Retina, 12-­inch, 2015)

2. MacBook (Retina, 12­-inch, 2016)

3. MacBook (Retina, 12-­inch, 2017)

4. MacBook Pro (13­-inch, 2016, Two Thunderbolt 3 Ports)

5 .MacBook Pro (13-­inch, 2017, Two Thunderbolt 3 Ports)

6. MacBook Pro (13-­inch, 2016, Four Thunderbolt 3 Ports)

7. MacBook Pro (13-­inch, 2017, Four Thunderbolt 3 Ports)

8. MacBook Pro (15-­inch, 2016)

9. MacBook Pro (15-­inch, 2017)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static