Apple ने लॉन्च की COVID-19 स्क्रीनिंग वेबसाइट और एप, कोरोना वायरस से जुड़ी मिलेगी पूरी जानकारी

3/28/2020 2:54:31 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अमरीका की टेक्नोलॉजी कम्पनी एप्पल ने खास तैयार की गई COVID-19 स्क्रीनिंग साइट और एप्पल COVID-19 मोबाइल एप लॉन्च की है। इस एप की सबसे बड़ी खासियत है कि ये सीडीसी यानी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के साथ अटैच की गई है वहीं दूसरी तरफ स्क्रीनिंग टूल की बात करें तो यह यूजर्स को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी दिखाता है और जागरूक करता है। 

PunjabKesari

इस एप और वेबसाइट पर विशेषज्ञ देते हैं जवाब

एप्पल ने अपनी वैबसाइट को तैयार करने के लिए सीडीसी, व्हाइट हाउस टास्क फोर्स और फेमा के साथ साझेदारी की है। इन दोनों प्लेटफॉर्म के जरिए कोरोना वायरस से जुड़े सवाल पूछने पर यूजर्स को सीडीसी के विशेषज्ञ जवाब देंगे।

PunjabKesari

  • एप्पल का कहना है कि हम एप और वेबसाइट के जरिए यूजर्स को कोरोना वायरस के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे हैं। इसके अलावा यूजर्स को वायरस से जुड़ी सही जानकारी भी मुहैया करवाई जा रही है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static