iPhone 11 में सामने आए टच स्क्रीन इशूज़, एप्पल को शुरू करना पड़ा फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट प्रोग्राम

12/5/2020 4:57:17 PM

गैजेट डैस्क: अगर आपके पास एप्पल आईफोन 11 है और उसमें टचस्क्रीन से जुड़ी समस्या आ रही है तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। यूजर्स को एप्पल आईफोन 11 की डिस्प्ले में एक खामी का पता चला है, जिसके चलते डिस्प्ले टच करने पर रिस्पॉन्ड नहीं करती है और यूजर्स को बार-बार टच कर आईफोन 11 का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। ऐसा iPhone 11 के सिर्फ उन यूनिट्स में हो रहा है जिनकी मैन्युफैक्चरिंग नवंबर 2019 से मई 2020 के बीच हुई है। यूजर्स की इस समस्या पर ध्यान देते हुए एप्पल ने डिस्प्ले मॉड्यूल रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू कर दिया है।

एप्पल ने अपने सपॉर्ट पेज पर बताया कि, "आईफोन 11 के डिस्प्ले मॉड्यूल के साथ कुछ समस्या है। इस फोन को लॉन्च हुए एक साल से ऊपर का वक्त बीत चुका है। एप्पल के डिस्प्ले मॉड्यूल रिप्लेसमेंट प्रोग्राम में उन्हीं यूनिट्स को कवर किया जाएगा जिन्हें लॉन्च के करीब दो महीने बाद यानी नवंबर 2019 से मई 2020 के बीच मैन्युफैक्चर किया गया है। आईफोन 11 यूजर्स अपने फोन के सीरियल नंबर के जरिए यह चैक कर सकते हैं कि उनकी डिवाइस डिस्प्ले रिप्लेसमेंट के लिए इलिजिबल है या नहीं। इस रिप्लेसमेंट प्रोग्राम में आईफोन 11 की वारंटी कवरेज एक्सटेंड नहीं की गई है। डिस्प्ले में खामी को आउट ऑफ वारंटी फिक्स किया जाएगा।"

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static