Apple 13 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है अपनी अपकमिंग iPhone 12 सीरीज़: रिपोर्ट

9/24/2020 2:28:54 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल जल्द ही अपनी अपकमिंग iPhone 12 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है। इसकी लॉन्च डेट को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनमें बताया गया है कि एप्पल iPhone 12 सीरीज़ 13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है।

MacRoumors के मुताबिक, लॉन्च इवेंट खत्म होने के साथ ही नए आईफोन के प्री-ऑर्डर्स शुरू कर दिए जाएंगे। नए आईफोन्स 16 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे। हालांकि कई सूत्रों का कहना है कि आईफोन के दो मॉडल इस बार 5जी कनेक्टिविटी की सपोर्ट के साथ भी आएंगे।

iPhone 12 के चार मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईफोन 12 सीरीज़ के जरिए कंपनी एक साथ चार मॉडल्स लॉन्च करेगी। इनमें 6.1 इंच डिस्प्ले वाले iPhone 12 और 12 Pro होंगे, वहीं 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ iPhone 12 Pro Max और 5.4 इंच की डिस्प्ले के साथ iPhone 12 mini मॉडल लाए जा सकते हैं।

इतनी हो सकती है कीमतें

आईफोन 12 की कीमत पिछले साल आए आईफोन 11 से ज्यादा होगी। आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर से 749 डॉलर के बीच हो सकती है।

iPhone 12 के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.1 इंच

प्रोसैसर

Apple A13 Bionic

रैम

6 GB

इंटर्नल स्टोरेज

64 GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

iOS v13.0

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

12MP + 12MP + 12MP

फ्रंट कैमरा

12 MP

 बैटरी

3210 mAh

कनैक्टिविटी

4G: इंडियन बैंड्स)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static