Apple लाया है सेल्फी का अपग्रेड वर्जन Slofie, ऐसे करता है काम

9/20/2019 10:43:57 AM

गैजेट डेस्क : टेक कंपनी Apple ने हाल ही में iPhone 11 सीरीज के iPhone 11 (iPhone 11), iPhone 11 Pro (iPhone 11 Pro) और iPhone 11 Pro Max (iPhone 11 Pro Max) लॉन्च किए हैं। उस दौरान कंपनी ने स्लॉफी का स्लोगन पेश किया था। अगर सूत्रों की मानें तो अब Apple यूजर्स अपने लेटेस्ट आईफोन से सेल्फी के अपग्रेडेड वर्जन स्लोफी को कैप्चर कर पाएंगे। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को Apple ने Slofie को ट्रेडमार्क के रूप में लाने के लिए आवेदन किया था। इसका सीधा सा अर्थ है कि कंपनी ने अपनी कैमरा तकनीक में सुधार किया है। 

 

स्लॉफी के बारे में 

 

Image result for slofie apple

 

"स्लॉफी" एक स्लो मोशन वीडियो है, जिसे फोन के फ्रंट कैमरे से शूट किया जाता है। वहीं, iPhone 11 यूजर्स 120 फ्रेम प्रति सेकेंड के साथ स्लॉफी शूट कर पाएंगे। कंपनी स्लॉफी के माध्यम से iPhone 11 के नए कैमरा फीचर को बढ़ावा दे रही है। वहीं, कंपनी ने इस फीचर को iPhone 11 के कैमरा ऐप में दिया है। iPhone के बैक और फ्रंट कैमरे के माध्यम से स्लो मोशन वीडियो कैप्चर किया जाएगा। आपको रोचक बात बता दें कि Apple ने Slofie के पेटेंट के लिए $ 400 का भुगतान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static