कोरोना वायरस के कारण देरी से आयोजित होगा एप्पल का WWDC 2020 इवेंट

3/14/2020 4:10:24 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल हर साल अपने WWDC इवेंट का आयोजन करती है जिसका लोग इस साल भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस इवेंट में कम्पनी अपने नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी और अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में भी जानकारी देगी। कोरोना वायरस के डर से इस साल कम्पनी ने अपने WWDC 2020 इवेंट की डेट को बढ़ाकर जून तक कर दिया है। इसके अलावा कम्पनी इस बार इस इवेंट का फॉर्मेट भी बदलने वाली है।  

  • आपको बता दें कि WWDC इवेंट के जरिए एप्पल लाखों क्रिएटिव और इनोवेटिव डेवलपर्स को कई नए अवसर देगी। WWDC 2020 में कंपनी iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS से जुड़े अपने फ्यूचर प्लान्स का भी खुलासा करेगी।

एप्पल का बयान

Apple के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के ​सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Phil Schiller ने कहा है कि अपने दुनियाभर में मौजूद लाखों डेवलपर्स के लिए एक नए एक्सपीरियंस को हम लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि फिल​हाल हेल्थ को ध्यान में रखना सबसे ज्यादा महत्वपूरण है। हम WWDC 2020 का फॉर्मेट बदल रहे हैं और अब ऑनलाइन कीनोट और सेशन के साथ एक पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा, जो हमारे पूरे डिवैल्पर समुदाय के लिए एक बेहतरी लर्निंग एक्सपीरियंस मुहैया करवाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static