Apple ने इन iPhone मॉडल्स के लिए शुरू किया फ्री सर्विस प्रोग्राम

8/29/2021 5:24:29 PM

गैजेट डेस्क: कुछ दिनों से iPhone 12 और iPhone 12 Pro यूजर्स को साउंड से जुड़ी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है, जिस बात पर ध्यान देते हुए एप्पल ने फ्री सर्विस प्रोग्राम शुरू किया है। एप्पल ने अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2021 के बीच मैन्युफैक्चरर किए गए iPhone 12 और iPhone 12 Pro मॉडल के लिए फ्री सर्विस प्रोग्राम की घोषणा की है और इसके लिए एक सपोर्ट पेज भी सेट किया गया है। जिन यूजर्स को स्पीकर से जुड़ी समस्या आ रही है वे बिना किसी शुल्क के अपने आईफोन को ठीक करवा सकते हैं, लेकिन ध्यान में रहे कि इस कार्यक्रम में केवल iPhone 12 और iPhone 12 Pro मॉडल को ही शामिल किया गया है।

प्रोग्राम पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक Apple ने कहा है कि कुछ iPhone 12 और iPhone 12 Pro मॉडल्स में कॉल करने या प्राप्त करने पर रिसीवर से अजीब सी अवाज आ रही है। जो iPhone 12 और iPhone 12 Pro उपयोगकर्ता इस समस्या से प्रभावित हैं, वे Apple ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर ढूंढ कर इसे ठीक करवा सकते हैं या फिर Apple Support से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। यह एक वर्ल्डवाइड Apple प्रोग्राम है जो iPhone 12 या iPhone 12 Pro के स्टैंडर्ड वारंटी कवरेज का विस्तार नहीं करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static