Apple ने नए AirPods Pro में दिए कमाल के फीचर्स, इतनी रखी गई कीमत

11/3/2019 2:19:57 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने लेटैस्ट एयरपॉड्स प्रो को लॉन्च कर दिया है। इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इनमें न्वॉइज़ कैंसिलेशन जैसे लेटैस्ट फीचर्स दिए गए हैं। एप्पल ने दावा किया है कि इनकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 24 घंटों तक इनका उपयोग कर सकते हैं। एप्पल ने अपने नए एयरपॉड्स प्रो की कीमत 249 डॉलर (लगभग24,900 रुपए) रखी है। इन एयरपॉड्स प्रो को चार्ज करने के लिए एप्पल ने चार्जिंग केस दिया है जिसके डिजाइन को काफी कम्पैक्ट रखा गया है यानी इसे आसानी से साथ में कैरी किया जा सकता है। 

PunjabKesari

Apple AirPods Pro के फीचर्स

  • एप्पल ने अपने लेटैस्ट एयरपॉड्स प्रो में एच1 चिप दी है जो बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी देने में मदद करेगी। 
  • इन लेटैस्ट एयरपॉड्स प्रो में न्वॉइज़ कैंसिलेशन फीचर दिया गया है जो गाने सुनते समय बाहर की आवाज को अंदर नहीं आने देगा। 
  • इनमें एप्पल के वर्चुअल असिस्टेंट Siri की सपोर्ट भी दी गई है वहीं यूजर्स काल को रिसीव और कट भी कर सकते हैं। 
  • एप्पल ने इन ईयरबड्स में फोर्स सेंसर दिया है, जो ऑटोमेटिकली न्वॉइज़ कैंसिलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड को चेंज करता है। 
  • अगर यह ईयरबड्स यूजर के कान में फिट नहीं होते हैं तो यह खुद इसकी जानकारी देते हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static