एप्पल पर लगा फीचर कॉपी करने का आरोप, दर्ज हुआ केस

10/9/2019 4:26:18 PM

गैजेट डैस्क: आम तौर पर स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियों पर अन्य किसी कम्पनी का फीचर कॉपी करने का आरोप लगता है। ऐसा ही आरोप अब एप्पल पर भी लग गया है। ईमेल एप Blue Mail की निर्माता कम्पनी Blix ने एप्पल पर आरोप लगाया है कि iOS 13 में दिए गए 'Sign in with Apple' फीचर को एप्पल ने कॉपी किया है। Blix ने कहा है कि एप्पल का यह फीचर काफी हद तक उसके द्वारा फाइल किए गए पेटैंट से मिलता-जुलता है।

PunjabKesari

'Sign in with Apple' फीचर को कम्पनी ने iOS 13 की अहम खूबी बताया है। इसके जरिए बिना अपनी असली ईमेल आईडी एंटर किए एप्स में साइन इन किया जा सकता है। ब्लिक्स ने एक अमरीकी कोर्ट में एप्पल के खिलाफ केस दायर किया है जिसमें कहा गया है कि एप्पल ने साइन इन फीचर को उसके 'Share email' फीचर से कॉपी किया है जिसका पेटैंट वर्ष 2017 में करवया जा चुका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static