एंड्रॉयड टैबलेट और स्मार्टफोन पर भी मिलेगा अब गूगल असिस्टेंट

12/14/2017 1:12:55 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने घोषणाा कर दी है कि गूगल असिस्टेंट अब पहली बार एंड्रॉयड टैबलेट पर मिलेगा। यह असिस्टेंट एंड्रॉयड नॉगाट (7.0) और एंड्रॉयड मार्शमोलो (6.0) चलने वाले स्लेट्स उपयोगकर्ताओं के लिए पेश होगा। इसके अलावा एंड्रॉयड Lollipop पर चलाने वाले एंड्रॉयड हैंडसेट (5.0) पर भी एक अपडेट मिलेगा जो इस वर्चुअल असिस्टेंट को जोड़ देगा।

 

जानकारी के लिए बता दें कि अाप गूगल असिस्टेंट की मदद से टाइमर और अलार्म सेट कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी मदद से मौसम, समाचार, क्रिकेट के स्कोर और स्टॉक प्राइस जैसी जानकारी ले सकते हैं। वहीं, बता दें कि गूगल असिस्टेंट आने वाले हफ्ते के दौरान एंड्रॉयड मार्शमॉल और एंड्रॉयड नॉगट पर चलाने वाले मॉडल के लिए रोल आउट शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, इसके बीच एंड्रॉयड Lollipop चलने वाले हैंडसेट आज से गूगल असिस्टेंट को यूएस, यू.के, भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और सिंगापुर में अंग्रेजी के साथ-साथ अमेरिका, मैक्सिको और स्पेन में स्पेनिश भाषा में मिलने शुरू हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static