सैमसंग गैलेक्सी सीरीज में इस तारीख को मिलेगी एंड्रॉयड ओरियो अपडेट

4/22/2018 4:35:33 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी S7, S7 Edge और A3, A5, A7 स्मार्टफोन्स से संबंधित एक नई जानकारी सामने अाई है। जिसमें इन स्मार्टफोन्स को एंड्रायड अोरियो अपडेट मिलने की तारीख का खुलासा हुअा है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। 
 

जानकारी के मुताबिक इस साल 18 मई को गैलेक्सी S7 और S7 Edge के लिए अोरियो अपडेट को रोलअाउट किया जा सकता है। वहीं गैलेक्सी A3, A5, और A 7 (2017) मॉडल को 1 जून को अपडेट मिल सकती है। इसके अलावा अापको बता दें कि कंपनी गैलेक्सी टैब एस 3 के लिए भी अोरियो अपडेट को जल्द ही जारी करने की योजना बना रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static