प्ले स्टोर पर मौजूद हैं खतरनाक गेम्स व फोटो एप्स, इस कर सकते हैं अपना बचाव

10/14/2019 5:10:31 PM

गैजेट डैस्क: गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसी एप्स व गेम्स का पता लगाया गया है जो मैलवेयर से प्रभावित हैं और यह आपकी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती हैं। रशिया की एंटी मालवेयर कम्पनी Dr.Web ने रिपोर्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि प्ले स्टोर पर कुछ एप्स ऐसी पाई गई हैं जो बैंकिंग ट्रोजन (एक प्रकार के मैलवेयर) से प्रभावित हैं। 

  • उदाहरण के जरिए बताया गया कि प्ले स्टोर पर मौजूद 'YoBit Trading' एप खुद को YoBit क्रिप्टो एक्सचेंज का आधिकारिक एप बता रही है, लेकिन अगर इसे कोई डाउनलोड करता है तो यह यूजरनेम और सभी पासवर्ड्स चुरा लेती है। इसके अलावा फैमिली मैंबर्स को ट्रेक करने के लिए दी गई Encontre Mais नाम की एप भी मालवेयर से प्रभावित है। यह टैक्स्ट मैसेज के जरिए यूजर का डाटा चुराती है। 

इस तरह बचें ऐसी खतरनाक एप्स से

गूगल प्ले स्टोर पर यह पता लगाना काफी मुश्किल है कि कौन सी एप असली है व कौन सी नकली, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रख कर आप निश्चित तौर पर खतरनाक एप्स से बच सकते हैं। 

  • हमेशा कोई भी एप को डाउनलोड करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे ऑफिशियल डिवैल्पर द्वारा ही बनाया गया हो। 
  • इस दौरान डिवैल्पर का नाम और उसके कॉन्टेक्ट अड्रेस को ध्यान से पढ़ें।
  • गूगल सर्च पर यह पुष्टी कर लें कि क्या ये उस एप का आधिकारिक डिवैल्पर ही है, उसके बाद ही एप को डाउनलोड करें। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static