Zee5 ने की अपने शॉट वीडियो प्लेटफोर्म HiPi की घोषणा

7/2/2020 11:05:48 AM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार ने हाल ही में 59 चाइनीज़ एप्स को बैन किया है जिनमें शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्प टिकटॉक भी शामिल है। मौके को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 ने अपनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप्प हाईपाई (HiPi) को जल्द पेश करने का ऐलान कर दिया है।

जी5 का कहना है कि हाईपाई (HiPi) एप्प को यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इसे हमने आत्मनिर्भर भारत के तहत बनाया है। इसे जल्द उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी ने एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी तो नहीं दी है, हालांकि हाईपाई के सामने आए एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यूजर्स को एप्प में रजिस्ट्रेशन तो करनी ही होगी।

PunjabKesari

आपको बता दें कि टिकटॉक एप्प के विकल्प में चिंगारी एप्प भारत में बहुत लोकप्रिय हुई है और देखते ही देखते इसके डाउनलोड्स की संख्या 30 लाख तक पहुंच गई। अब चिंगारी एप्प की वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। अनुमान है कि इसे हैक करने की कोशिश की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static