भारतीय कंपनी Ambrane आपके लिए लेकर आई नया वायरलेस नैकबैंड, 9 घंटों के बैकअप का किया दावा

10/1/2020 2:46:48 PM

गैजेट डैस्क: भारतीय मोबाइल एसेसरीज़ ब्रांड एम्ब्रेन ने नए ‘वेव’ नैकबैंड ईयरफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। खास बात यह है कि ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी पर काम करने वाले ये ईयरफोन्स एप्पल सिरी और गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करते हैं। इनकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और यह 365 दिनों की वारंटी के साथ आते हैं।

9 घंटों के बैटरी बैकअप का दावा

कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर 9 घंटों तक के बैटरी बैकअप का दावा किया है। वहीं इसका स्टैंडबाय टाइम लगभग 360 घंटों का है। इनके अलावा यह ईयरफोन्स IPX4 स्वेट प्रूफ भी है। वेव वायरलेस ईयरफोन्स ब्लैक कलर में ही उपलब्ध किए जाएंगे।

कॉल रिलीव और रिजैक्ट करने की सुविधा

कंपनी का दावा है कि ‘वेव’ नैकबैंड ईयरफोन्स में बटन दिए गए हैं जिनसे आप कॉल को रिसीव या रिजैक्ट कर सकते हैं। इनके अलावा बटनों के जरिए म्यूजिक प्ले/पॉज करने की भी सुविधा मिलती है। कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया गया है।

साउंड इफेक्ट का रखा गया खास ध्यान

‘वेव’ नेकबैंड ईयरफोन्स विविड साउंड इनोवेशन तकनीक के साथ आते हैं, जो आपको साउंड इफेक्ट देती हैं। इसकी मदद से आपको काफी बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static