एम्ब्रेन ने भारत में लॉन्च किया नया नेकबैंड, मिलेगा 6 घंटे का बैटरी बैकअप
12/24/2020 1:53:27 PM
गैजेट डैस्क: घरेलू मोबाइल एक्सैसरीज़ ब्रांड एम्ब्रेन ने नया एलीट नेकबैंड भारत में लॉन्च कर दिया है। Ambrane Elite नेकबैंड को 1,299 रुपये में उपलब्ध किया जाएगा और इसके साथ कंपनी 365 दिनों की वारंटी भी दे रही है। कंपनी का कहना है कि इस नेकबैंड में डायनेमिक साउंड ड्राइवर्स दिए गए हैं जिनकी मदद से दमदार बॉस के साथ शानदार टेरिबल भी मिलता है। यह नेकबैंड IPX4 स्वेट रेसिस्टेंस के साथ आता है और ब्लूटूथ V5.0 के जरिए किसी भी एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाता है।
वन टच वॉयस असिस्टेंस इनेबल फंक्शन
एलीट नेकबैंड वन टच वॉयस असिस्टेंस इनेबल फंक्शन के साथ आते हैं, यानी आप सिर्फ एक बटन पर क्लिक कर सिरी और गूगल असिस्टेंट के साथ इसे कनैक्ट कर सकते हैं। इसकी इनविजिबल नैनो कोटिंग टेक्नोलॉजी वर्कआउट के दौरान पसीने से इसे खराब होने से बचाती है, जबकि ईयर हुक्स ईयरफोन को गिरने से रोकते हैं। इसमें 135mAh की बैटरी लगी है जोकि 6 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है।