रक्षा बंधन से पहले अमेजन ने लॉन्च किया राखी स्टोर, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट

8/18/2021 1:22:52 PM

गैजेट डेस्कअमेजन इंडिया ने रक्षा बंधन 2021 से पहले अपने राखी स्टोर को लॉन्च किया है। इस स्टोर की खासियत है कि इसे राखी और फैशन, ब्यूटी, स्मार्टफोन, टीवी, होम डेकोर, किचन अप्लाएंसेस, चॉकलेट्स, एक्सेसरीज, पर्सनालाइज्ड गिफ्ट कार्ड्स व अन्य प्रोडक्ट्स के लिए ही डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टोर पर ग्राहकों को रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स और वनप्लस नॉर्ड एसई 5जी पर कई सारे ऑफर्स दिए जाएंगे। इस स्टोर के जरिए ग्राहक पर्सनालाइज्ड हैम्पर्स और कॉम्बो, पारंपरिक और डिजाइनर्स राखी, गिफ्ट कार्ड्स, कैमरा, स्मार्टफोंस, फुटवियर, ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स, हैंडबैग्स, अपैरल, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, टॉयज एंड बोर्ड गेम्स और एसोर्टेड चॉकलेट्स खरीद सकते हैं।

खास बात यह है कि अमेजन के इस स्टोर से रोली/चावल के साथ एक राखी भी खरीदी जा सकती है। उपभोक्ता अमेजन शॉपिंग ऐप (केवल एंड्रॉयड) पर एलेक्सा से बोलकर भी ‘राखी स्टोर’ तक जा सकते हैं। इस स्टोर से OnePlus Nord CE 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट को खरीदने पर आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपए की छूट दी जाएगी। इसके अलावा फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई की ऑप्शन भी मिलेगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static