अमेजॉन ने भारत में लांच की प्राइम म्यूजिक सर्विस
2/28/2018 2:28:15 PM

जालंधरः दुनिया की अॉनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन ने भारत में अपना नया प्राइम म्यूजिक सर्विस को लांच कर दिया है। बता दें कि यह सर्विस एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, अमेजॉन प्राइम मेंबर्स को ऐडफ्री म्यूजिक की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा अमेजॉन प्राइम म्यूजिक का एक डेस्कटॉप वर्जन भी लाया गया है।
बता दें कि इस सर्विस को यूजर्स में इंग्लिश के अलावा हिंदी, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बांग्ला, गुजराती और राजस्थानी भाषा में गाने सुन सकेंगे।वहीं, अमेजॉन प्राइम म्यूजिक इंडियन और इंटरनैशनल आर्टिस्ट्स के लाखों गाने ऑफर करता है। इसके अलावा आपको इसे डाउनलोड करने का अॉप्शन मिलेगा, जिसमें अाप गाने सर्च कर अपनी आवाज के साथ गाने सुन सकते हैं।