Amazon Fire HD 10 टैबलेट लांच, जानें कीमत व इसके स्पेसिफिकेशन
9/21/2017 12:08:38 PM

जालंधरः अमेजन ने मंगलवार को अपनी नेक्सट जनरेशन के नए फायर HD 10 टैबलेट को लांच किया है। कंपनी ने यह टैबलेट हाई स्क्रीन रेजोल्यूशन, ज़्यादा इंटरनल स्टोरज और ज्यादा बैटरी बैकअप और पहली बार Alexa स्पोर्ट के साथ पेश किया है। बता दें कि HD 10 टैबलेट मंगलवार से ही प्री- आर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है और अमेजन की अधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक, नए फायर HD 10 टैबलेट की शिपिंग 11 अक्टूबर से शुरू होगी।
Amazon Fire HD 10 टैबलेट के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 10.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन (1920x1200) पिक्सल है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो कि पिछली पीढ़ी के फायर टेबलेट के मुकाबले 30 प्रतिशत ज़्यादा तेज़ है। इसके अलावा HD 10 टैबलेट में 32 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 0.3 का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट का बैटरी बैकअप 10 घंटे का है। वहीं, अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत 12,250 रुपए रखी है।