जल्द अमेजन इको पर शुरू होगी एप्पल म्यूजिक की स्ट्रीमिंग

12/3/2018 11:15:04 AM

गैजेट डेस्क- टेक दिग्गज एपल की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस अमेजन इको पर भी शुरू होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक अमेजन इको का स्मार्ट स्पीकर्स 17 दिसंबर से एप्पल म्यूजिक के साथ मिलकर काम करेगा। रिपोर्ट में कहा गया, “अगर आपके पास एप्पल म्यूजिक अकाउंट है और आपने इसे एलेक्सा एप से कनेक्ट किया है, तो यह स्पीकर ऑन डिमांड म्यूजिक प्ले करने में सक्षम होगा। 

PunjabKesari
कंपनी ने कहा कि, एप्पल के 9.99 डॉलर मासिक शुल्क वाली म्यूजिक सेवा के अलावा एलेक्सा डिवाइसों पर स्पोटीफाई, पंडोरा, आईहर्टरेडिया और अमेजन के खुद की म्यूजिक सेवा उपलब्ध है।”वहीं यह समझौता अमेजन द्वारा यह घोषणा करने के दो हफ्ते बाद हुआ है, जिसमें अमेजन ने आईफोन समेत एप्पल के उत्पादों को अपने प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने की योजना का खुसासा किया था।

PunjabKesariअापको बता दें कि इससे पहले मार्केट रिसर्च फर्म काउंटर प्वाइंट ने पिछले हफ्ते कहा था कि इस कदम से अमेजन पर एप्पल उत्पाद बेचने वाले थर्ड पार्टी वेंडरों को नुकसान होगा, क्योंकि रिटेल दिग्गज अब खुद अपने प्लेटफार्म पर अमेजन के उत्पाद बेचेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static