Amazon Alexa में यूजर्स को मिलेगी अमिताभ बच्चन की आवाज में जानकारी

9/15/2020 11:19:39 AM

गैजेट डैस्क: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन ने Amazon के साथ साझेदारी कर ली है। इस साझेदारी के तहत डिजिटल असिस्टेंस के तौर पर अमिताभ बच्चन की आवाज को इस्तेमाल किया जाएगा। आसान शब्दों में बताएं तो भारतीय यूजर्स को Alexa में अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी। हालांकि, यह सपोर्ट अगले साल एलेक्सा डिवाइस में दी जाएगी। कंपनी फिलहाल अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर उनकी आवाज को कैप्चर कर रही है।

अमिताभ बच्चन की आवाज में मिलेगी इस तरह की जानकारी

यूजर्स को एलेक्सा डिवाइस में अमिताभ बच्चन की आवाज में मौसम, न्यूज, मोटिवेशनल कोट्स और ऐडवाइस जैसी जानकारी मिलेगी। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाया जाएगा। इसको लेकर अमिताभ बच्चन का कहना है कि 'मैं इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हूं।' वहीं Amazon India के कंट्री हेड पुनीश कुमार ने कहा है कि 'अमेजन एलेक्सा में अमिताभ बच्चन की आवाज को शामिल करने से उन यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा, जो बचपन से उन्हें देखते आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static