सावधान: आपके फोन से हर महीने चोरी हो रहा 10GB डाटा

3/18/2019 5:04:45 PM

गैजेट डैस्क : ओरेकल की रिसर्च में दावा किया गया है कि कुछ ऐप्स हर महीने यूजर्स का 10 जीबी डाटा चुरा रहे हैं। ओरेकल के मुताबिक ऐसे कई ऐप्स हैं जिन्हें एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और ये ऐप्स प्रत्येक यूजर्स का हर महीने करीब 10 जीबी डाटा खर्च कर रहे हैं।

रिसर्च की मानें तो कई एंड्रॉएड ऐप तो यूजर्स की जानकारी के बिना ही फोन में कई ऐड डाउनलोड कर देते हैं और इनफेक्टेड कोड्स की मदद से यूजर्स का मोबाइल डाटा यूज करते हैं। ओरेकल की जानकारी पर गूगल ने कई सारे ऐसे एप्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। रिपोर्ट में Tapcore कम्पनी का नाम भी सामने आया है। लेकिन Tapcore ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है जिसमें यूजर्स का डाटा यूज किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं। 

ऐसे ऐप्स से बचने के टिप्स

स्मार्टफोन यूजर्स को इस बात पर ध्यान रखना चाहिए कि कम इस्तेमाल के बाद भी फोन की बैटरी जल्दी तो नहीं खत्म हो रही।
फोन को थोड़ी देर इस्तेमाल करने पर वह अधिक गर्म तो नहीं हो रहा। 
कौन से ऐप्स कितनी बैटरी और डाटा यूज कर रहे हैं इस बारे में भी जानकारी रखें। ये जाकारी आपको सैटिंग्स में जाकर बैटरी आप्शन में मिल जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News

static