Alcatel लाया अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन, जानें खासियत

6/28/2018 5:53:31 PM

जालंधर- फ्रांसीसी मोबाइल निर्माता कंपनी अल्काटेल ने अपने एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Alcatel 1 को लांच कर दिया है। Alcatel 1 को कंपनी ने $89 (लगभग 6,136) रुपए में पेश किया है। वहीं डिवाइस को जुलाई की शुरुआत में यूएस और यूरोप की मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि भारत में इस स्मार्टफोन की लांचिंग को लेकर कोई कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे भारत में भी जल्द ही लांच किया जा सकता है। अाइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के बारे में...

 

PunjabKesari

 

Alcatel 1 के स्पेसिफिकेशन्स

इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्पले 5-इंच, प्रोसेसर मीडियटेक MT6739 SoC, रैम 1जीबी, स्टोरेज 8 जीबी, ड्यूल सिम सपोर्ट और बैटरी  2,000mAh का है। इसके अलावा फोन में जीमेल गो, मैप्स गो, फाइल्स गो, क्रोम, यूट्यूब गो, असिस्टेंट गो, प्ले स्टोर और जीबोर्ड जैसी एप्स इनबिल्ट हैं।

 

PunjabKesari

 

फोटोग्राफी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का वज़न 134 ग्राम है और इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और जीपीएस/ ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static