लॉकडाउन के चलते भी लगवा सकते हैं यह ब्रॉडबैंड कनेक्शन, वो भी 15 प्रतिशत सस्ता
4/26/2020 11:50:41 AM
गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के चलते लोगों की जरूरतों पर ध्यान देते हुए एयरटैल ने ब्रॉडबैंड इंस्टॉलेशन की शुरूआत कर दी है। इसके अलावा कम्पनी नए ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नए ऑफर पेश कर रही है। एयरटैल अब Airtel Xstream Fibre के साथ फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर कर रही है, वहीं लॉन्ग टर्म प्लान पर 15 फीसदी का डिस्काउंट भी कम्पनी लेकर आई है।
एयरटेल Xstream Fibre ब्रॉडबैंड प्लान
- एयरटैल के ये प्लान्स 1 Gbps तक की स्पीड व 30 दिनों के बिलिंग साइकल के साथ आते हैं।
- 799 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड के साथ 150GB डाटा मिलता है।
- 999 रुपये वाले प्लान में 200 Mbps की स्पीड के साथ 300GB डाटा मिलेगा।
- 1,499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 300 Mbps की स्पीड के साथ 500GB डाटा मिलता है।
- वहीं सबसे महंगे 3,999 रुपये वाले प्लान में 1 Gbps की स्पीड के साथ 3300GB डाटा मिलेगा।
एयरटेल के सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा के साथ आते हैं। इसके अलावा इनके साथ एमजॉन Prime, ZEE5 और एयरटैल Xstream एप्प की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलती है।
आपको बता दें कि कम्पनी के सभी प्लान्स एक महीना, तीन महीने, छह महीने और सालभर के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। कम्पनी ने बताया है कि कम-से-कम तीन महीने के प्लान को चुनने पर इसे लॉन्ग-टर्म माना जाएगा। इन्हीं पर एयरटेल 15 फीसदी का डिस्काउंट भी देगी। इसे एक लिमिटेड टाइम ऑफर बताया गया है।