एयरटैल ने खत्म किए 499 रुपए से कम के पोस्टपेड प्लान्स

5/16/2019 11:12:37 AM

गैजेट डैस्क : एयरटैल ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए 499 रुपए से कम कीमत वाले पोस्टपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। एयरटैल ने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए एंट्री लैवल प्लान की न्यूनतम कीमत 499 रुपए कर दी है।

  • आपको बता दें कि भारती एयरटैल के 28.4 करोड़ के सब्सक्राइबर्स बेस का 5 से 7 प्रतिशत हिस्सा पोस्टपेड कस्टमर्स का है, लेकिन आमदनी में इनका योगदान सिर्फ 20 से 25 पर्सेंट ही रहा है। 

PunjabKesari

यूजर्स के पास उपलब्ध हैं ये प्लान्स

एयरटैल अब सिर्फ 499, 749, 999 और 1,599 रुपए के चार पोस्टपेड प्लान्स ऑफर कर रही है, जिन्हें 1 मई 2019 से शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी एयरटैल के स्टोर्स, एप और कस्टमर केयर से प्राप्त की गई है। 

PunjabKesari

पिछले दो वर्षों में एयरटैल पर बढ़ा प्रैशर

एयरटैल की प्रतिद्वंधी कम्पनी रिलायंस जियो ने दो साल पहले एंट्री की जिसके बाद एयरटेल पर काफी फाइनेंशियल प्रेशर आ गया है। वहीं भारतीय मोबाइल बिजनेस से उसे काफी घाटा भी हुआ है। ऐसे में कम्पनी ने 499 रुपए से कम कीमत वाले पोस्टपेड प्लान्स को बंद करने का निर्णय लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static