रिलायंस जियो की टक्कर में Airtel ने पेश किया 50GB डाटा वाला खास प्लान
5/20/2020 11:09:16 AM
            
            
            
            
            गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो को टक्कर देने के एयरटेल ने 251 रुपये वाले नए डाटा वाउचर को पेश कर दिया है। इसके तहत यूजर्स को 251 रुपये में 50GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। कम्पनी यह ऑफर खास तौर पर उन लोगों के लिए लेकर आई है जिन्हें घर से वर्क फ्रॉम होम करना पड़ रहा है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में यूजर को 50जीबी डाटा ही ऑफर किया जाएगा और पैक की वैलिडिटी मौजूदा प्लान जितनी ही रहेगी। यूजर अगर चाहें तो इस पैक में मिलने वाले डाटा को एक दिन में भी खत्म कर सकता है। यह एक डेडिकेटेड डाटा पैक है और इसीलिए इसमें कॉलिंग या फ्री SMS बेनिफिट नहीं मिलेंगे।
एयरटेल का 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
एयरटेल अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान भी लेकर आई है जिसमें एक साल की वैलिडिटी दी जा रही है। एयरटेल का यह प्लान 2498 रुपये का है जिसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है व ग्राहक को हर रोज 2जीबी डाटा उपयोग करने को मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है, यानी कुल मिला कर यूजर 730GB डाटा उपयोग कर सकता है। इसके अलावा 100 SMS की सुविधा भी मिलती है।

