एयरटेल का यह पैक दे रहा दोगुना डाटा, कीमत सिर्फ 98 रुपये

5/15/2020 6:32:34 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप एयरटेल के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एयरटेल ने अपने 98 रुपये वाले लोकप्रिय ऐड-ऑन पैक में दोगुना डाटा ऑफर कर दिया है। इस प्लान में पहले 6जीबी डाटा मिलता था लेकिन अब इसमें यूजर को 12जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी पहले की ही तरह 28 दिनों की ही रहेगी।

जियो और वोडाफोन ने भी उपलब्ध किए ऐसे पैक्स

रिलायंस जियो और वोडाफोन ने भी इसी तरह के डाटा ऐड ऑन पैक्स अपने यूजर्स के लिए ऑफर किए हैं। रिलायंस जियो के 101 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 12जीबी हाई स्पीड डाटा और 1,000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। जियो का यब पैक मौजूदा प्लान के खत्म होने तक ही वैलिड रहता है। वहीं वोडाफोन अपने यूजर्स को 98 रुपये वाला डाटा ऐड-ऑन पैक ऑफर कर रही है जिसमें यूजर को 6जीबी हाई स्पीड मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static