एयरटेल ने पेश किए दो नए एड-ऑन पैक, 193 रुपए में हर रोज मिलेगा 1GB अतिरिक्त डाटा

5/24/2018 12:20:53 PM

जालंधरः दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए दो नए एेड अॉन पैक को लांच किया है। कंपनी ने इन प्लान्स की कीमत 49 रुपए व 193 रुपए रखी है। एयरटेल के ये दोनो प्लान्स प्लान आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली जैसे कई प्रमुख शहरों में लाइव हो चुके हैं। इन सर्किल के यूजर्स इन दोनों प्लान्स को रिचार्ज करा सकते हैं।

 

49 रुपए के प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। 193 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। उदाहरण के लिए अगर अापने 349 रुपए का प्लान रिचार्ज करवाया है तो इसमें अापको रोज 2.5 जीबी डाटा मिल रहा है। वहीं, अगर इस प्लान के साथ 193 रुपए वाला प्लान रिचार्ज करवाएंगे तो अापको कुल 3.5 जीबी डाटा 28 दिनों की वैधता को मिलेगा। इसके अलावा इन प्लान्स के साथ अाप 49 रुपए का रिचार्ज करवाएंगे तो अापको वैधता के साथ 1 जीबी डाटा रोज मिल जाएगा। 
 

वहीं, हाल ही में भारती एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया 558 रुपए वाला प्लान लाई थी। जिसके तहत यूजर्स को 246GB 3जी/ 4जी डाटा दिया जाएगा। यानी यूजर्स को हर रोज 3GB डाटा मिलेगा। इसके् साथ ही 82 दिनों की वैलिडिटी में प्रतिदिन 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी मिल रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static