एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स को किया अपडेट, अब मिलेगा ज्यादा डाटा

4/23/2018 12:08:02 PM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने अपने दो 549 रुपए व 799 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद एयरटेल के 549 रुपए के रिचार्ज में 3.5GB डाटा प्रतिदिन, 799 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में हर रोज 4 जीबी डाटा मिलेगा। 

 

549 रुपए का प्लानः

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/STD और फ्री नेशनल रोमिंग कॉल्स की भी सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर्स हर रोज 100 एसएमएस का लुफ्त उठा सकेंगे। इस प्लान में अब यूजर्स को प्रतिदिन 3.5GB डाटा यानी कुल 98GB डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 

 

799 रुपए का प्लानः

इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 4GB डाटा के हिसाब से कुल 112GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/STD और फ्री नेशनल रोमिंग कॉल्स की भी सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर्स फ्री 100 SMS का लुफ्त उठा सकेंगे। ग्राहक 250 मिनट प्रतिदिन और हफ्ते में 1000 मिनट ही फ्री कॉल कर सकते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static