यह कम्पनी बेच रही सबसे सस्ता सेट-टॉप बॉक्स, जानें कीमत
5/3/2020 12:08:41 PM

गैजेट डैस्क: टेलिकॉम कम्पनियों के अलावा अब DTH कम्पनियां भी नए-नए प्लान्स के साथ ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की कोशिशें कर रही हैं। DTH कनेक्शन खरीदते समय सबसे पहले ध्यान set-top box की कीमत पर जाता है। टाटा स्काई और D2h जैसी कम्पनियों ने अपने सेट-टॉप बॉक्स के दाम घटा दिए हैं, हालांकि अभी भी सबसे सस्ता सेट-टेप बॉक्स एयरटेल डिजिटल टीवी का ही मिल रहा है।
आपको बता दें कि एयरटेल डिजिटल टीवी का स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) सेट-टॉप बॉक्स 1100 रुपये और हाई-डेफिनिशन (HD) सेट-टॉप बॉक्स 1300 रुपये में उपलब्ध है। वहीं अगर बात टाटा स्काई की करें तो हाल ही में अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में कम्पनी ने कटौती की है जिसके बाद टाटा स्काई के SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1399 रुपये और HD बॉक्स की कीमत 1499 रुपये रह गई है, लेकिन अभी भी एयरटेल डिजिटल टीवी का ही बॉक्स सबसे सस्ता पड़ रहा है।