यह कम्पनी बेच रही सबसे सस्ता सेट-टॉप बॉक्स, जानें कीमत

5/3/2020 12:08:41 PM

गैजेट डैस्क: टेलिकॉम कम्पनियों के अलावा अब DTH कम्पनियां भी नए-नए प्लान्स के साथ ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने की कोशिशें कर रही हैं। DTH कनेक्शन खरीदते समय सबसे पहले ध्यान set-top box की कीमत पर जाता है। टाटा स्काई और D2h जैसी कम्पनियों ने अपने सेट-टॉप बॉक्स के दाम घटा दिए हैं, हालांकि अभी भी सबसे सस्ता सेट-टेप बॉक्स एयरटेल डिजिटल टीवी का ही मिल रहा है।

आपको बता दें कि एयरटेल डिजिटल टीवी का स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) सेट-टॉप बॉक्स 1100 रुपये और हाई-डेफिनिशन (HD) सेट-टॉप बॉक्स 1300 रुपये में उपलब्ध है। वहीं अगर बात टाटा स्काई की करें तो हाल ही में अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में  कम्पनी ने कटौती की है जिसके बाद टाटा स्काई के SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1399 रुपये और HD बॉक्स की कीमत 1499 रुपये रह गई है, लेकिन अभी भी एयरटेल डिजिटल टीवी का ही बॉक्स सबसे सस्ता पड़ रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static