एयरटेल ने फिर अपेडट किए ये 7 प्लान, मिल रहा है पहले से ज्यादा डाटा

2/5/2018 10:29:45 AM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक बार फिर अपने पोस्टपेड प्लान्स के मायप्लान इन्फिनिटी रेंज में बदलाव किया है। कंपनी 399 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान में अब यूजर्स को 20GB डाटा और अनलिमिटेड रोमिंग आउटगोइंग कॉल दे रही है। जबकि पहले इस प्लान में प्रति महीने 10GB डाटा और अनलिमिटेड इनकमिंग रोमिंग कॉल ही दिया जाता था। 

 

वहीं, बाकी प्लान्स की बात करें तो एयरटेल अब 499 रुपए वाले प्लान में 40GB डाटा, 799 रुपए वाले प्लान में 60GB डाटा और 1,199 रुपए वाले प्लान में 90GB डाटा दे रही है। इसी तरह 1,599 रुपए वाले प्लान में 150GB डाटा , 1,999 रुपए वाले प्लान में 200GB डाटा और 2,999 रुपए वाले प्लान में 300GB डाटा मिल रहा है। आपको बता दें कि इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल और आउटगोइंग रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100SMS भी दिया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static