रॉयल एनफील्ड कम कीमत में लाएगी शानदार क्रूज़र मोटरसाइकिल, इतनी होगी कीमत

9/29/2019 11:00:47 AM

गैजेट डैस्क : रॉयल एनफील्ड जल्द अपने क्रूज़र मोटरसाइकिल थंडरबर्ड 350 का किफायती वेरियंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। थंडरबर्ड 350 के इस सस्ते वेरियंट में डिस्क की बजाय रियर में ड्रम ब्रेक दी गई होगी। इसके अलावा ड्यूल चैनल ABS की जगह सिंगल चैनल ABS इसमें मिलेगा। 

  • थंडरबर्ड 350 के किफायती वेरियंट में 3डी लोगो की जगह स्टीकर्स का उपयोग किया जाएगा जिससे इसकी कीमत में कटौती होगी। 

नई थंडरबर्ड 350 में स्पोक वील्ज, टर्न इंडिकेटर कवर्स और हेडलैम्प कवर ब्लैक कलर में दिए जाने की उम्मीद है। मौजूदा मॉडल से इस मोटरसाइकिल को अलग बनाने के लिए इसमें नए कलर ऑप्शन्स भी दिए जा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि कम दाम वाली थंडरबर्ड 350 में सामान्य हैलोजन हेडलैम्प मिलेगा जबकि अभी थंडरबर्ड 350 में प्रोजेक्टर हेडलैम्प यूनिट का उपयोग हो रहा है। 

इंजन

इस मोटरसाइकिल में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया होगा। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 346cc का एयरकूल्ड इंजन मिलेगा, लेकिन यह बीएस6 होने की बजाए बीएस4 ही होगा। 

इतनी हो सकती है कीमत

मौजूदा समय में थंडरबर्ड 350 की कीमत 1.57 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है, लेकिन किफायती थंडरबर्ड का दाम 1.47 लाख रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static