14 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ एसर ने पेश किए नए क्रोमबुक्स

5/25/2018 9:01:20 AM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एसर ने कल न्यू यॉर्क में अपनी ग्लोबल प्रैस कॉन्फ्रैंस “Next@Acer” इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें कि उसने 15 इंच और 13 इंच वाले 2-इन-1 क्रोमबुक स्पिन कंर्वेटीबल डिवाइस पेश किए हैं। जिनके दो अलग वेरिएंट नॉच-टच की खूबी के साथ हैं, जिन्हें कि सामान्य लैपटॉप्स की तरह प्रयोग किया जा सकता है। बता दें कि ये खास रुप से बिजनेस संबंधी काम करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। 

 

PunjabKesari

 

कीमतः

बात करें कीमत की तो एसर के 13 इंच वाले क्रोमबुक की कीमत 399 डॉलर यानी लगभग 27,300 रुपए और 15 इंच वेरिएंट की कीमत 349 डॉलर यानी लगभग 23,900 रुपए है। वहीं क्रोमबुक स्पिन 15 की कीमत 499 डॉलर यानी लगभग 30,700 रुपए है। 

 

एसर क्रोमबुक 13 और क्रोमबुक स्पिन 13ः

एसर क्रोमबुक 13 और स्पिन 13 एल्युमीनियम chassis से बने हैं जोकि इसे मैकबुक की तरह प्रीमियम लुक देते हैं। वहीं इनमें फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2256 x 1504 पिक्सल्स है और इसके व्यूविंग एंगल 178 डिग्री हैं।एसर क्रोमबुक 13 और क्रोमबुक स्पिन 13 क्रोम OS पर आधारित हैं। 

 

एसर क्रोमबुक स्पिन 13 का सामान्य टॉप वेरिएंट 8th जनरेशन इंटेल कोर i3-8130U प्रोसेसर के साथ है। वहीं क्रोमबुक स्पिन 13 8th जनरेशन इंटेल कोर i5-8250U प्रोसेसर के साथ है। इन दोनों ही क्रोमबुक्स में 16GB LPDDR3 रैम दी गई है, वहीं इसके स्पिन वेरिएंट में सामान्य वेरिएंट से अधिक स्टोरेज क्षमता 128GB eMMC दी गई है।

 

कनेक्टिविटी की बात करें तो इनमें USB Type-C पोर्ट्स दिए गए हैं जिससे कि डाटा ट्रांसफर, चार्जिंग और एक्सर्टनल डिस्प्ले को कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा वाई-फाई, ब्लूटुथ v4.1 और एंड्रॉयड एप्स का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे कि यूजर गूगल प्ले स्टोर से भी एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों ही नोटबुक्स में 10 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है। 


 

PunjabKesari

 


एसर क्रोमबुक 15 और क्रोमबुक स्पिन 15ः 

इन दोनों नोटबुक्स में 15.6 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स का है। इनमें क्वाड-कोर इंटेल पैंटियम N4200 प्रोसेसर, 8GB LPDDR4 रैम और 64GB इंटरनल eMMC स्टोरेज क्षमता है। इन लैपटॉप्स में 13 इंच वाले नोटबुक्स की तुलना में अधिक बैटरी लाइफ मिलती है, जोकि 14 घंटे तक है। इन क्रोमबुक्स में भी एंड्रॉयड एप सपोर्ट, Type-C पोर्ट्स दिए हैं। इसमें 10 फिंगर-टच और 360 डिग्री रोटेशन जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static